खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के केरानीतोला, पटनाबाजार, बस स्टैंड समेत कई इलाकों में मीट व्यापारियों द्वारा मीट का सेल लगाने के बाद 12-14 किलोमीटर दूर से ग्राहक मीट लेने मेदिनीपुर शहर पहुंच गए फिर देखते ही देखते सब मीट दुकानों में ग्राहकों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। दरअसल बात यह है कि हर साल की तरह इस साल भी जमाई षष्टि के मद्देनजर मीट बेचने वाले व्यापारियों ने तीन चार महीने पहले से ही ढेरों संख्या में बकरे खरीद रखे थे। अब इस साल अचानक कोरोना संकट आ जाने की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हो गया ऐसे में जमाई षष्टी के दिन जमाई अपने ससुराल पहुंच ही नहीं पाए जिस वजह से उनके आदर सत्कार में बनाए जाने वाला मीट खरीदा ही नहीं गया। जिसकी वजह से मीट व्यापारियों के पास बकरे का स्टॉक वैसा ही पड़ा रह गया। अब इधर बकरों के हर दिन का चारा पानी का इंतजाम करना मीट व्यापारियों को महंगा पड़ रहा था ऐसे में सभी दुकानदारों ने मिलकर फैसला लिया कि 700 के बजाय 500 प्रति केजी पर ही लोगों को मीट दे दिया जाए जिससे नुकसान से अच्छा कम मुनाफे में ही रहे। जिसके लिए दुकानदारों ने गली-गली माइकिंग के कम रेट में मीट बेचने का अनाउंस कराया। बस क्या था जब लोगों को पता चला कि मीट सस्ते में मिल रहा है तो लोग रविवार सुबह से ही इन दुकानों में मीट लेने पहुंच गए होम डिलीवरी की व्यवस्था भी की गई थी।