Site icon Kgp News

प्रवासी श्रमिक के हमले से पड़ोसी की मौत, श्रमिक गिरफ्तार पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदकुमार में शोक की लहर

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदकुमार थाना के डिहीकुमाई गांव में बाहर से लौटे श्रमिक का क्वॉरेंटाइन में ना रहकर गांव में बाहर घूमने पर अशोक बेरा नामक एक स्थानीय निवासी में विरोध किया था तो श्रमिक युवक ने एक बांस से अशोक बेरा के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई बाद में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि बीचबचाव करने आए एक अन्य घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक तन्मय बेरा नामक युवक बीते दिनों महाराष्ट्र  से गांव में प्रवेश किया था उस वक्त स्वास्थ्य जांच के बाद प्रशासन ने उसे होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी थी लेकिन तन्मय सलाह ना मानते हुए गांव में इधर-उधर घूम रहा था जब स्थानीय निवासी

अशोक ने उसका विरोध किया तो तन्मय ने एक भारी बांस से अशोक के सिर पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया उसे तुरंत तमलुक जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। बाद में घटना की खबर मिलने पर पुलिस ने तन्मय को गिरफ्तार कर लिया है।मृतक की पत्नी शंकरी बेरा का कहना है कि तन्मय को कई बार कहा गया था कि आसपास मे कई बच्चे हैं पर वह लोगों की बात नहीं सुन इधर उधर घूम रहा था शंकरी का कहना है कि उसके दो बच्चे हैं अब उसका परिवार कैसे गुजारा करेगी। इधर गांववासियों का कहना है कि इलाके में सरकारी क्वारेंटाईन सेंटर नहीं है लोगो इधर उधर घूम रहे हैं जिससे गांववासियों पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।

-55.4315092-80.7044349
Exit mobile version