Site icon

प्रवासी श्रमिकों ने राशन व काम की मांग को लेकर किया हंगामा

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना के खुकूड़दह ग्राम पंचायत कार्यालय में दूसरे राज्यों से आए श्रमिकों ने राशन व मनरेगा के काम को लेकर आज ग्राम पंचायत के दफ्तर के समक्ष एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। पता चला है कि क्वारेंटाइन की अवधि खत्म होने के बाद यह ग्रामवासी टेंपरेरी राशन व 100 दिन के काम के लिए फॉर्म जमा करने ग्राम पंचायत के कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन वहां इन्हें पता चला कि कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जा रहा है जिसके बाद इन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा व विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। घटना की खबर मिलने पर दासपुर थाना पुलिस विशाल पुलिस वाहिनी लेकर वहां पहुंची व प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया।

Exit mobile version