पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना से तीन की मौत, 13 नए मामले

खड़गपुर। पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीते 24 घंटे में कुल तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 13 नए कोरोना पाजिटिव के मामले आए हैं।ज्ञात हो कि पूर्व मेदिनीपुर जिले में 7 मामले आने से यहां कुल 178 कोविड रोगी है जबकि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कुल 6 लगो कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिससे रोगियों की संख्या 215 पहुंच गई है। इधर झाड़ग्राम में कुल 11 मामले हुए थे जिसमें से पांच क्वारेंटाईन में रहे लोगों के स्वस्थ हो जाने से अब झाड़ग्राम में कोई सक्रिय मामले नहीं है। इधर पता चला है कि घाटाल के रहने वाले एक व्यक्ति की बुधवार को मेदिनीपुर के अस्पताल में मौत हो गई जांच के बाद पता चला कि वह कोरोना संक्रमित था। इधर टीएमसी विधायक प्रद्युत घोष की ओर से कोरोना मुक्त बताने के 2 दिन बाद ही पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ ब्लॉक में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जानकारी के मुताबिक में नारायणगढ़ ब्लॉक के 13 नंबर अंचल बाखराबाद के बरदाई गांव में एक प्रवासी मजदूर संक्रमित पाया गया।

पता चला है कि बीते 21 मई को वह मजदूर मुंबई से वापस लौटा था। उस वक्त कोई लक्षण ना मिलने के कारण उसे होम क्वॉरेंटाइन मैं रहने की सलाह दी गई थी वहीं घर से ही सैंपल जांच के लिए लिया गया था। बाद में आ जाए रिपोर्ट में वह संक्रमित पाया गया जिसके बाद तुरंत उसे इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेज दिया गया। इधर विरोधी नेताओं ने जांच प्रक्रिया में देरी का आरोप लगाते हुए बिना जांच के प्रवासियों को घर भेजे जाने का विरोध किया।

Exit mobile version