Site icon Kgp News

पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले मिलाकर बीते 24 घंटे में 20 कोरोना पाजिटिव

                        रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। बीते 24 घंटे में पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिला मिलाकर कुल 20 नए कोरोना  मरीज सामने आए हैं।   ज्ञात हो कि सिर्फ पश्चिम मेदिनीपुर जिले में ही 1 दिन में 15 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं हालांकि उनमें से दो हुगली जिले के आरमबाग के रहने वाले है पता चला है कि जिले में मिलने वाले केस ज्यादातर घाटाल महकमा क्षेत्र के दासपुर, केशपुर, आनंदपुर इलाके के है बीते दिनों बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दिल्ली मुंबई व दूसरे राज्यों से इन इलाकों में प्रवेश किए थे उस समय लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया था अब आ रही जांच रिपोर्ट में यही लोग संक्रमित पाए जा रहे है। इधर  पूर्व मेदिनीपुर जिले के शहीद मातंगिनी व भगवानपुर 1 व 2 नंबर ब्लॉक में 5 नए लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। प्रशासन की ओर से सभी की पहचान कर उन्हें बोड़ोमा कोविड अस्पताल में भेज दिया गया है व जांच प्रक्रिया का काम दोनों जिलों में तेजी से जारी है।

Exit mobile version