Site icon Kgp News

पूर्व मेदिनीपुर के पटाशपुर में पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या, दीघा में लापता पत्नी का लाश मिलने से सनसनी

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के पटाशपुर थाना इलाके में पत्नी की हत्या कर पति ने खुद आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार पटाशपुर के अमर्षि इलाके में मानसिक अवसादग्रस्त अनुप बेरा नामक युवक ने बुधवार की शाम अपने पत्नी करुणा बेरा की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी फिर गले में फांसी लगा आत्महत्या कर ली।  पता चला है कि आज सुबह से पति पत्नी में झगड़ा हुआ था अनुप अक्सर अपने पत्नी को हत्या की धमकी देता था शाम में घटना के बाद अनुप स्थानीय पंचायत के पास जाकर घटना की जानकारी दी व पुलिस को आत्मसमर्पण की बात कह वहां से निकल गया उसके बाद अनुप लापता था बाद में घर में झुलती हुई अवस्था में अनुप की लाश बरामद की गई  पटाशपुर थाना प्रभारी चंद्रकांत शासमल का कहना है कि दोनों लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है व मामले की जांच कर रही है।  इधर पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा थाना के पदिमा गांव से लापता गृहवधु साकिना बीबी(30) की लाश मिलने से इलाके में उत्तेजना व शोक व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार जामाईपाड़ा की रहने वाली साकिना बीते सोमवार से लापता थी। मंगलवार की सुबह दीघा थाना में परिजनों ने लापता होने की शिकायत दर्ज कराया था। स्थानीय लोगों ने शाम में दीघआ कनवेंशन सेंटर के पीछे गृहवधु की लाश बालू में दबा हुआ मिला। इस संबंध में महिला के पति शेख सब्बीर को दीघा थाना पुलिस गिरफ्तार किया है। दीघा थाना प्रभारी कृष्णेंदु प्रधान का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला हत्या का लगता है। घटना से इलाके में उततेजना व शोक व्याप्त है।

Exit mobile version