Site icon

नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेवा संघ की ओर से योग प्रतियोगिता, 70 बच्चों ने लिया हिस्सा

खड़गपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेवा संघ की ओर से विश्व योग दिवस पर योग प्रतियोगिता प्रेमहरि भवन में आयोजित योगा प्रतियोगिता में कुल 70 बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर योगा ट्रेनर स्वरुप दास, संघ के अध्यक्ष पी सोमनाथन, कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, शिबू नायडू, अमित बाजपेयी, तुषार मुखर्जी, प्रेमचंद झा, सत्यदेव शर्मा, प्रह्लाद सिंह, अनुश्री बेहरा, गौतम भट्टाचार्य, सकलदेव शर्मा, बबलू बरम, हेना सांतरा, चंद्रकांत राठौर, शुभजीत राय, अरुप दास, श्री राव प्रबीर दास व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version