Site icon Kgp News

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित

 खड़गपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की ओपन लाइन कैरेज व वैगन बीसीएन डिपो, नीमपुरा शाखा की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम  में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, हरिहर राव, पी. के. कुंडु, मनीष चंद्र झा, जयंत कुमार, बलबंत सिंह, ओम प्रकाश यादव, किशन कुमार, कौशिक सरकार,पी. के. पात्रो, जी. पी. मिश्रा, ललित प्रसाद शर्मा रीतेश, आर. एस रेड्डी, श्रीकांत, दुर्गा, तरूण दुवा, जी. के. माइत्रो, रवि महत्तो, संजय कच्छप, बी. कमलाकर, आर. आदिनारायणा, राजेश कुमार, आर राजू, मानव दे, बी. रमणा, धीरज शर्मा, बनिता महाराणा, जी मोहन व शैलन्द्री राय व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version