खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के केरानीतोला में लोगों को होम्योपैथिक दवा व मास्क वितरित करने के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए परामर्श देते हुए कहा कि लोग नियम मानकर सावधानी से रहे तो इससे बचा जा सकता है। दिलीप ने कहा कि यह वायरस कितने समय तक रहेगा अभी किसी को नहीं पता लेकिन मेरा मानना है कि चीन का कुछ भी चीज ज्यादा समय तक नही टिकता है उसी तरह यह वायरस भी ज्यादा नहीं टिक सकेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीएमसी के नेताओं द्वारा नियम कानून नहीं मानने के कारण आज खड़गपुर शहर कोरोना का हब बन गया है साथ ही खड़गपुर प्रशासन सभी नेताओं की जी हुजूरी करने के कारण आज क्वारंटाइन में रह रहे है। जिसके कारण खड़गपुर का पूरा प्रशासनिक काम ठप पड़ गया है ज्ञात हो कि दिलीप बीते दो दिनों से अपने संसदीय क्षत्र के दौरे में है खड़गपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि पूर्व वाइस चेयरमैन, चेयरमैन समेत तृणमूल के नेताओं ने पूरे खड़गपुर में वायरस फैला दिया है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों वाइस चेयरमैन का दिल्ली से आए जमातियों के साथ उठना बैठना हुआ था जिसके कारण उस समय तृणमूल के कई पार्षदों ने बोर्ड मीटिंग में उनका बहिष्कार किया था। इधर चेयरमैन, एसडीओ समेत कई अधिकारी भी वाइस चेयरमैन के साथ कई सभाओं में हिस्सा लिया था। जिसके कारण कोरोना का संक्रमण पूरे शहर में फैल गया है। इसलिए अब भाजपा की ओर से शहर के सभी वार्डों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने खड़गपुरवासियों से तृणमूल के नेताओं का बहिष्कार करने की मांग की। ज्ञात हो कि मेदिनीपुर व रुपनारायणपुर में टीएमसी नेता कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन थामा दिलीप ने इन लोगो को पार्टी का झंडा थमाया।