Site icon Kgp News

झारग्राम के गढ़ सालबनी में गुस्साए हाथी को लोगों ने खदेड़ा

खड़गपुर। झाड़ग्राम जिले के लोधासुली थाना इलाके के 5 नंबर राज्य सड़क पर हाथी द्वारा एक गाड़ी पर हमला किए जाने को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ज्ञात हो कि पिछले दिनों इन इलाकों में हाथी के आतंक ने लोगों को परेशान कर रखा है लोगों के मुताबिक हाथी कभी उनके घर में घुस जाते थे तो कभी राइस मिल में घुसकर धान खा जाते थे वहीं अब हाथी ने एक गाड़ी पर हमला किया जिससे लोग काफी परेशान हुए वहीं इस घटना को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी जूटी। बाद में बड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने हाथी को जंगल की ओर भगाया।कई लोगों का मानना है कि केरल में हथिनी के साथ हुए हमले का बदला ले रहे हैं हाथी ।
Exit mobile version