खड़गपुर। लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद जैसे ही प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से पश्चिम मेदिनीपुर जिले में प्रवेश करेंगे उस वक्त कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आएगी अब वैसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। घाटाल महकमा इलाके में कल रात बाहर से लौटे 5 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पांशकुड़ा के कोविड अस्पताल में भेज दिया गया। जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश चंद्र बेरा ने बताया कि प्रशासन हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है लोगों को घबराने की कोई बात नहीं है पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों के इलाके को चिन्हित कर कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है। ज्ञात हो कि जिले में शुरुआत से अब तक जितने भी लोग कोरोना की चपेट में आए हैं उनमें से ज्यादातर बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरी ही है घाटाल महकमा में भी कल रात पाए गए 5 पॉजिटिव मरीज महाराष्ट्र व दिल्ली से ही लौटे थे बीते दिनों उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया था जिसके बाद कल आई रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाए गए। पता चला है कि घाटाल दासपुर व चंद्रकोना इलाके से एक बड़ी संख्या में लोग महाराष्ट्र, दिल्ली व गुजरात जैसे बड़े शहरों में स्वर्ण कारीगर अथवा अन्य दूसरा काम करते है अब लॉकडाउन की वजह से काम धंधा ठप पड़ने के बाद सभी अपने घर वापस लौटना चाहते हैं व इनके लौटने का सिलसिला लगातार जारी है एक अनुमान के मुताबिक जिले में 50 हजार लोगों का लौटना अभी भी बाकी है ऐसे में सभी लोगों के घर वापसी की दशा में जिले में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखना प्रशासन के सामने एक कड़ी चुनौती साबित होगी।