Site icon Kgp News

खड़गपुर नगरपालिका के मायापल्ली से फांसी में लटकता युवक का शव बरामद, परिजनों को हत्या की आशंका, बीते कई दिनों से लापता था युवक

खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के मायापल्ली से फांसी में लटकता युवक का शव बरामद किया गया मृतक के परिजनों को हत्या की आशंका है जबकि पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि वार्ड संख्या 13 के रेल बस्ती मायापल्ली के रहने वाले सुमित गिरि (28) का शव उसके आवास से बरामद किया गया सुबह उसका शव उसके कमरे में फांसी में लटकती हुई मिली। पता चला है कि चार दिन पहले पड़ोस में एक अप्रिय मामले में आरोपी बनाया गया था। जिसके बाद वह लापता था बड़ा भाई अमित का कहना है कि वैसे भी परिवार के लोग घर के एक ही कैंपस में रहने के बावजूद सुमित कुंवारा होने के कारण अपने कमरे में अपने हिसाब से रहता था लोग टोकाटोकी नहीं करते थे। पता चला है कि युवक को दोस्तों के साथ नशा करने का आदि हो गया था इधर परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या की गई सुमित के परिजनों का कहना है कि अंतिम संस्कार निबट जाने के बाद थाना में शिकायत कर मामले की जांच की मांग करेंगे फिलहाल पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Exit mobile version