Site icon Kgp News

क्वारेंटाइन सेंटर में रक्तरंजित अवस्था में मिला श्रमिक घटनास्थल से शराब की बोतल बरामद, पत्नी ने लगाया हत्या के प्रयास का आरोप

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर के केशियाड़ी स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रक्तरंजित अवस्था में मिला श्रमिक  जिससे उत्तेजना व्याप्त हो गाय घटनास्थल से शराब की बोतल बरामद की गई है  पत्नी ने हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार एगरा में काम करने वाले पांच श्रमिक शुक्रवार की दोपहर से केशियाड़ी थाना के कुलियाड़ माध्यमिक शिक्षा केंद्र में रह रहे थे लेकिन आज दोपहर बाद स्कुल के अहाते से अचेत अवस्था में रकतरंजित अवस्था में सनातन सिंह को बरामद कर पहले केशियाड़ी फिर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इधर श्रमिक की पत्नी रेवती सिंह का आरोप है कि किसी ने धारदार हथियार से उसके पति की हत्या का प्रयास किया है पुलिस मामले की जांच कर रही है जबकि क्वारेंटाईन सेंटर के सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं। घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है।

Exit mobile version