Site icon Kgp News

क्वारेंटाइन में रह रहे युवक को गांव वालों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा, महिलाओं की अश्लील फोटो खींच वायरल करने का आरोप

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिला के पांशकुड़ा थाना इलाके में नशकरडीही गांव में महिलाओं की तालाब में नहाते वक्त अश्लील फोटो खींचने के आरोप में सुमन पाल नामक एक युवक को गांव वालों ने पहले मिलकर पिटाई की और फिर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक चेन्नई में रहकर काम करता था वह बीते दिनों लाकडाउन में घर लौटा था जिसके बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई थी। गांववालों के मुताबिक दोपहर को वह जब महिलाएं तालाब में स्नान करने आती थी तब वह जंगल में छिपकर मोबाइल पर महिलाओं की अश्लील फोटो खींचता था। आज अचानक महिलाओं की नजर उस पर पड़ गई फिर उन्होंने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल की आवाज सुनकर इलाके के लोग वहां एकत्रित हुए व युवक को पकड़कर पहले पिटाई की व फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि पुलिस के समक्ष युवक ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया है।

Exit mobile version