Site icon Kgp News

शहीद मातंगिनी ब्लॉक में नेताजी संघ क्लब की ओर से ₹10 रुपए में 10 तरह के सब्जी वितरित

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के शहीद मातंगिनी ब्लॉक इलाके में नेताजी संघ नामक क्लब की ओर से लोगों को ₹10 रुपए में 10 तरह कि सब्जी देने का बाजार बैठाया गया। इलाके के लोग क्लब के सदस्यों की इस पहल से काफी खुश नजर आए सिर्फ ₹10 देकर ही बैग भरकर सब्जियां मिलने से लोगों ने क्लब के इस सामाजिक काम को काफी सराहा। वहीं क्लब के सदस्यों ने बताया कि पहले कोरोना व फिर आमफान तूफान के कहर ने लोगों की जिंदगी में काफी तबाही मचाई है जिससे गरीब मजदूर सब परेशान है काम धंधा ठप पड़ने से गरीब गांव वालों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है इसको देखते हुए ही क्लब ने फैसला लिया कि लोगों को ना के बराबर मूल्य पर सब्जियां मुहैया कराया जाए जिससे लोगों को रोजमर्रा के लिए जरूरी सब्जियों के पीछे पैसे बच सके व लोग खाने-पीने की समस्या से नाज जूझे। इसके अलावा सदस्यों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही हमारा क्लब निरंतर प्रयास कर रहा है कि लोगों को कुछ सुविधा दी जाए इससे पहले भी जरूरतमंद लोगों को क्लब की ओर से राहत सामग्री बांटी गई है वह वे लोग आगे भी कोशिश करेंगे कि इस तरह के नेक काम लगातार करते रहे।

Exit mobile version