Site icon Kgp News

पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की, घायल बेटी भी अस्पताल में दम तोड़ा

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। पत्नी की हत्या करने के बाद अपनी 3 वर्षीय बेटी को भी जान से मारने की कोशिश की व बाद में फिर खुद भी आत्महत्या कर लिया कंचन हेंब्रम नामक व्यक्ति ने। घटना से  पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गढ़बेता थाना के चंद्रकोणा पुलिस फांड़ी के बिहारीशोल गांव के लोग सकते में है। जानकारी के मुताबिक कांचन हेंब्रम व मालती हेंब्रम सालबनी थाना इलाके के रहने वाले थे। तीन दिन पहले मालती अपने पति और छोटी बेटी के साथ अपने मायके बिहारीशोल गांव गई थी जबकि बड़ी व मझली बेटी घर पर थी। अचानक आज सुबह उनके कमरे से चीख-पुकार की आवाज सुनकर   घर के बाकी लोग जब उनके कमरे में गए तो देखा कि मालती व कंचन दोनों लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़े थे जबकि उनकी बेटी भी घायल अवस्था में वहीं पड़ी थी। सभी को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी बेटी को इलाज के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां आपरेशन के बाद भी तीन वर्षीय बेटी को बचाया नहीं जा सका व बेटी ने भी दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची व घर वालों का बयान दर्ज कर घटना के पीछे का कारण ढूंढने में लग गई है। कंचन मजदूरी करता था लाकडाउन के कारण परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था लेकिन घटना के पीछे पारिवारिक अशांति है या कुछ और पुलिस जांच कर रही है घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

Exit mobile version