Site icon Kgp News

28 stranded people in kgp sent back to vizag, नीमपुरा से मोटरसाईकिल चोरी

kharagpur, 28 Telugu families stranded at Kharagpur sent back to their homes on friday night. 28 persons  returned to Visakhapatnam and 28 persons will be return from Visakhapatnam to Kharagpur said organisor k. surendra reddy, railway employee & sociendra said andhra police Checked them in ichchapuram & thrywill take decision regarding quarantine. reddy said hundreds of people contacted me & wished for transportation.

नीमपुरा से मोटरसाईकिल चोरी
खड़गपुर। खड़गपुर शहर के नीमपुरा गुरुद्वारा के पास से गुरुवार की दोपहर मोटरसाईकिल किशोरों ने चोरी कर ली। जानकारी के मुताबिक रेशमी मेटालिक्स में काम करने वाले राजीब साहू ड्यूटी से लंच करने आया था व घर के पास मोटरसाईकिल खड़ी कर चाबी लगाना भूल गया उसे लंच लेकर वापस ड्यूटी जाना था इसी बीच दो किशोरवय के लड़के साईकिल से आए जिसमें से एक मोटरसाईकिल ले फरार हो गया जबकि दूसरा साईकिल से चला गया। सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि दोनों लड़के घंटे भर से वहां विचर रहे थे व लाकडाउन व दोपहर में सूनसान इलाके का फायदा उठा ले गए। खबर है कि मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

          Exit mobile version