Site icon Kgp News

सड़क दुर्घटना में मछली विक्रेता की मौत, माँ पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेल्दा थाना के कलाबनी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर हुए सड़क दुर्घटना में विष्णुपद दत्ता नामक एक मछली व्यापारी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक विष्णुपद नारायणगढ़ थाना के सांयापाड़ा का रहने वाला था व आज सुबह मछली खरीदने के लिए बेल्दा आया हुआ था व वापस जाते समय राजमार्ग संख्या 60 पर किसी पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी व फरार हो गया ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर ही मछली व्यापारी की मौत हो गई। बाद में स्थानीय लोगों ने शव को देख पुलिस को खबर दी। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के चश्मदीदों से बातचीत कर पुलिस मामलेकी जांच कर रही है।


माँ पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप
खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर थाना इलाके के जोदपुर गांव में एक मां द्वारा अपनी ही बेटी की हत्या किए जाने की आशंका से पूरे इलाके में शोक पसरा हुआ है। पता चला है कि महिला का नाम मिताली मिर्धा है अपने पति से अनबन होने के बाद पिछले काफी समय से वह अपनी 8 वर्ष की बेटी को लेकर मायके में रहती थी। आज सुबह उसके बर्ताव में बदलाव देखकर स्थानीय लोग जब उसके घर गए तो उन्होंने देखा कि उसकी बेटी की शव पड़ी हुई है। लोगों द्वारा इसका कारण पूछने पर मिताली ने रोते हुए बताया कि उसने ही अपनी बेटी की हत्या की है। गांव वालों द्वारा खबर देने पर पुलिस वहां पहुंची व मिताली को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से मिताली की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके कारण पुलिस सभी पहलूओं की तफ्तीश कर मामले की जांच कर रही है। 

Exit mobile version