डगर – डगर कोरोना कहर पर खांटी खड़गपुरिया की चंद लाइनें ….
सड़कें यूं उदास तो न थी ….!!
तारकेश कुमार ओझा
—————————-
अपनों से मिलने की ऐसी तड़प , विकट प्यास तो न थी
शहर की सड़कें पहले कभी यूं उदास तो न थी
पीपल की छांव तो हैं अब भी मगर
बरगद की जटाएंं यूं निराश तो न थी
गलियों में होती थी समस्याओं की शिकायत
मनहूसियत की महफिल यूं बिंदास तो न थी
मुलाकातों में सुनते थे ताने – उलाहने
मगर जानलेवा खामोशियों की यह बिसात तो न थी .
..………………..
———————————————————
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ट पत्रकार हैं। संपर्कः 9434453934, 9635221463