Site icon Kgp News

विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर भाजपा, माकपा व टीएमसी की ओर से राशन व भोजन वितरित

खड़गपुर, भाजपा उत्तर मंडल की ओर से वार्ड न. 8  में लालडांगा, आदिवासी पाड़ा व अन्य इलाकों के जरूरतमंद लोगो के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई इस अवसर पर श्रीनाथ, अश्विनी सिंह, अभिषेक अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे।

वार्ड 34 में  टीएमसी पार्षद अपूर्व घोष की ओर से आज लोगों को राशन व  खाद्य सामग्री वितरित की गई।

जबकि सोनामुखी झोली में टीएमसी पार्षद चंदन सिंह की ओर से गरीबों को राशन व खाद्य सामग्री वितरित किया गया।

मई दिवस के अवसर पर माकपा खरीदा लोकल कमेटी की ओर से 340 लोगों को खाद्य सामग्री वितरित किया गया।

Exit mobile version