Site icon Kgp News

मारुति पिकअपवैन में भिड़ंत ड्राइवर घायल, तेलंगाना से बर्दवान जा रही थी मारुति

खड़गपुर।मारुति पिकअपवैन में भिड़ंत हो जाने से मारुति का ड्राइवर घायल हो गया जबकि कार में सवार चार लोग बाल बाल बच गए ड्राइवर को मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना से बर्दवान जा रहे लोगों की मारुति कार खड़गपुर ग्रामीण थाना के जीनशहर के पास बालिहाटी की ओर से आए पिकअप वैन से जा टकराया जिससे मारुति ड्राइवर घायल हो गया उसे मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जबकि मारुति में सवार चार अन्य लोग बच गए ड्राइवर को मेदिनीपुर मेडकल कालेज में भर्ती कराया गया है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी सनी शाह ने बताया कि जीनशहर के पास एचपी पेट्रोल पंप क के सामने पिकअप वैन व मारुति की टक्कर के बाद मारुति में सवार चार लोगो को विकल्प वाहन से भेजा गया मामले की जांच की जा रही है घटना शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे घटी। तेलांगाना से आ रही मारुति को दांतन में बंगाल की सीमा में जांच कर भेजा गया था वे लोग ट्रांजिट पास लेकर सफर कर रहे थे व श्रमिक थे। 

Exit mobile version