Site icon

भाजपा ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित, भारत माता समिति का रक्तदान

 खड़गपुर । भाजपा खड़गपुर उत्तर मंडल की ओर से वार्ड नं 9 में कोरोना लड़ाई में प्रमुख भूमिका निभाने वाले योद्धा सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस  अवसर पर सजल राय, अभिषेक अग्रवाल, अश्विनी सिंह  सच्चिदानंद प्रसाद, दिनेश दोलाई, सुरेश पांडे, भूषण शर्मा व अन्य ने योगदान दिया।

 भारत माता समिति की ओर से रक्तदान
 कोरोना वायरस  महामारी व लॉकडाउन के कारण रक्त में आई कमी को देखते हुए भारत माता समिति, खड़गपुर के 16 सदस्यों ने चांदमरी अस्पताल मे रक्तदान किया।

Exit mobile version