Site icon Kgp News

भाजपा ने वार्ड 10 में रविंद्र जयंती मनाया, मेन्स यूनियन का रक्तदान शिविर, टीएमसी ने बांटे राशन

भारतीय जनता पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 10 के शिव नगर स्थित पार्टी कार्यालय में  रविंद्र जयंती मनाया गया।
इस अवसर पर वार्ड के शक्ति प्रमुख बेबी कोले, दीपसोना घोष , मनोज दे , राकेश वर्मा  सच्चिदानंद शर्मा, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, दिनेश दोलुई व अन्य  उपस्थित थे इस कोरोना वायरस की महामारी में हम सब ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया।

सन् 8 मई 1974 का ऐतिहासिक रेल  हड़ताल को याद करते हुए सब डिवीजनल हाॅस्पिटल खड़गपुर  में  रक्त दान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 20 सदस्यों ने भाग लिया, दक्षिण पूर्व रेलवे मेन्स यूनियन नेता अजित घोषाल ने सभी रक्तदाता व रेलकर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

रवीन्द्र जयंती के अवसर पर टीएमसी के वार्ड दस की ओर से पार्टी कार्यालय में लोगों को राशन सामग्री वितरित किया गया।

Exit mobile version