बंगाल से दूसरे राज्य में जाने वाले व दूसरे राज्य से बंगाल आने वाले श्रमिक बांग्ला एगिये वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं

बंगाल के जो लोग चिकित्सा, शिक्षा, तीर्थयात्रा व किसी अन्य कामों से दूसरे राज्य गए थे व वहां फंसे हुए है वे अगर वापस अपने राज्य लौटन इसके लिए उन्हें बंगाल सरकार के  एप एगिए बांग्ला की वेबसाईट में जाकर एंट्री के लिए आवेदन दाखिल करना होगा तथा एंट्री पास मिलने के बाद वे संपूर्ण मेडिकल जांच कराने के बाद वापस अपने घर लौट सकते है। लेकिन लौटने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा। बीते कई दिनों से दूसरे राज्यों में फंसे लोग नबान्न में फोन कर खुद से वापस आने कि इच्छा जता रहे थे जिस पर विचार करते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। ज्ञात हो कि बंगाल में फंसे दूसरे राज्य के लोगों को बंगाल से बाहर जाने से लिए एग्जिट पास पहले से ही उपलब्ध है । सरकार प्रवासी मजदूरों को भी वापस लाने से प्रयास में जुटी हुई है।

Exit mobile version