पूजा माल में बुधवार से हड़ताल का आह्वान बीजेएमटीयू ने वेतन को लेकर नहीं हो सका समझौता, शहीद भगत सिंह युवा जोश का गठन

खड़गपुर। वेतन समझौता ना होने पर बीजेएमटीयू ने बुधवार से बिग बाजार स्थित पूजा माल में हड़ताल का आह्वान किया है। ज्ञात हो कि पूजा माल शाप ओनर्स वेलफेयर सोसायटी व बीजेएमटीयूसी समर्थित बिग बाजार पूजा मॉल स्टाफ युनियन के बाच समझौता नहीं हो सका। युनियन का दावा है कि पिछले लगभग 2 महीनों से पूजा माल के करीब 50 कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला। बीजेएमटीयूसी के खड़गपुर अध्यक्ष शैलेश शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह का कहना है कि जब मैनेजमेंट से श्रमिकों श्रमिकों के वेतन के बारे में बात किया तो वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने साफ कहा की पूजा मॉल की स्थिति बेहतर नहीं है व श्रमिकों का वेतन 75% बिग बाजार की ओर से आता है जो अब तक नहीं आया इसलिए 18 दिनों का वेतन श्रमिकों को देंगे लेकिन स्टाफ युनियन ने 20 दिनों के वेतन की मांग रखते हुए कहा कि जब सारा देश लॉकडॉउन की स्थिति से गुजर रहा है तो दो महीनों श्रमिकों को वेतन ना मिलना चिंता की बात है उन लोगों को जीवनयापन करने में काफी कठिनाई हो रही है। पर किसी तरह मैनेजमेंट ने 20 दिनों के वेतन देना स्वीकार किया तो 1500 रु के अतिरिक्त इंसेंटिव देने से इंकार कर दिया जिससे बातचीत विफल हो गया। स्टाफ युनियन अध्यक्ष आनंद कुमार ने यह कहा कि अगर श्रमिकों का वेतन व इंसेंटिव नहीं मिला आंदोलन जारी रहेगा। वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी से संपर्क करने करन की कोशिश की गई पर संपर्क ना हो सका। इधर एटक नेता वी शेष गिरी राव का कहना है कि प्रबंधन के साथ बुधवार की शाम बैठक करेंगे। ज्ञात हो कि बीते तीन दिनों से बिग बाजार के कर्मचारी भी आंदोलनरत है।


शहीद भगत सिंह युवा जोश का गठन
गैरराजनीतिक सामाजिक संस्था शहीद भगत सिंह युवा जोश के गठन की घोषणा आज इंदा के एत निजी भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में किया गया। संस्था के संरक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तकरीबन 700 युवकों ने अपना नामांकन इसमें किया है। संगठन युवाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुक करेगी। संगठन के मुख्य संचालक शैलेश शुक्ला व मुख्य सलाहकार सजल राय है। 

Exit mobile version