Site icon

पश्चिम मेदिनीपुर जिले से तीन लोग कोरोना पाजिटिव , मेदिनीपुर वाशिंदा मुंबई से आए श्रमिक हुए पाजिटिव, इसी जिले के दो अन्य भी पाजिटिव हांलाकि दोनों कोलकाता में पाए गए पाजिटिव

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले से तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें मेदिनीपुर वाशिंदा मुंबई से आए श्रमिक हुए पाजिटिव हुए हैं इसके अलावा इसी जिले के दो अन्य भी पाजिटिव पाए गए हांलाकि दोनों कोलकाता में पाए गए हैं पाजिटिव लेकिन जिले के वाशिंदा होने के नाते आईसीएमआर की सूची में कुल तीन कोरोना पाजिटिव जिले से है जिला प्रशासन जहां आंफान से निबटने की कोशिश कर रही थी वहीं जिले से एक दिन में तीन कोरोना पाजिटिव पाए जाने से प्रशासन चिंतित है। ज्ञात हो कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बड़ी संख्या से बंगलोर, मुंबई जैसे महानगर के श्रमिक जिले में प्रवेश कर रहे हैं इन श्रमिकों का नमूना जांच करके इन लोगों को होम क्वारेंटाईन में भेजा जा रहा है। इधर मंगलवार की रात मेदिनीपुर के रहने वाले लगभग तीस वर्षीय युवा श्रमिक जो कि बीते 17 को मुंबई से स्पेशल ट्रेन से लौटा था पाजिटिव पाए गए हैं। उक्त श्रमिक को मेछोग्राम के बोड़ोमा अस्पताल में दाखिला कराया गया है व उसके परिवार के पांच लोगों को क्वारेंटाइन में भेजा गया है। इधर चंद्रकोणा टाउन निवासी लगभग 65 वर्षीय वृद्ध जो कि कोलकाता के निजी नर्सिंग होम में इलाज करवा रहा था जांच के दौरान कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जबकि नारायणगढ़ थाना निवासी व्यक्ति जो कि कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में कैंटीन में काम करता था कोरोना पाजिटिव पाया गया है तबितय बिगड़ने से उसे बीते दिनों राजारहाट क्वेरंटाइम सेंटर  में भेजा गया था उसे कोरोना अस्पताल में भर्ती किए जाने की खबर है पता चला है कि लाकडाउन के पहले युवक अपने गांव आया था। जिल स्वास्थय विभाग का कहना है कि एहतियात के जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं व कुछ लोगों को क्वारेंटाइन में भी भेजा गया है।   

Exit mobile version