Site icon Kgp News

ताला जड़ देने से बंद रहा पूजा माल व बिग बाजार गुरुवार को एसडीओ से मिलेंगे एटक व इंटक 26 दिनों का तनख्वाह देने को तैयारः वेलफेयर सोसायटी,समझौता नहीं हुआ तो जारी रहेगा आंदोलन:बीजेएमटीयू

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। वेतन समझौता ना होने पर बीजेएमटीयू ने बुधवार बिग पूजा माल के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया जिससे पूजा माल व बिग बाजार बंद रहा पुलिस आकर स्थिति को नियंत्रित किया बीजेएमटीयूसी का कहना है जब तक समझौता नहीं होता तालाबंदी जारी रहेगा इधर मुद्दे को लेकर इंटक व एटक गुरुवार को एसडीओ से मिलने की बात कही है इधर पूजा माल वेलफेयर सोसायटी 26 दिनों का तनख्वाह देने के लिए राजी होने की बात कही है।  ज्ञात हो कि पूजा माल शाप ओनर्स वेलफेयर सोसायटी व बीजेएमटीयूसी समर्थित बिग बाजार पूजा मॉल स्टाफ युनियन के बीच कोई समझौता नहीं होने से स्टाफ युनियन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मेन गेट में ताला जड़ दिया जिसके बाद पुलिस मामले को नियंत्रित किया बुधवार की शाम दोनों पक्ष के बीच थाना में बैठक होना था जो कि हो ना सका। बीजेएमटीयुसी नेता शैलेष शुक्ला का कहना है कि प्रबंधन 20 दिनों का वेतन देना स्वीकार किया तो 1500 रु के अतिरिक्त इंसेंटिव देने से इंकार कर दिया जिससे बातचीत विफल हो गया। स्टाफ युनियन अध्यक्ष आनंद कुमार ने यह कहा कि अगर श्रमिकों का वेतन व इंसेंटिव नहीं मिला तो आंदोलन जारी रहेगा। वेलफेयर सोसायटी के सचिव प्रदीप घोड़ुई का कहना है कि वे लोग लाकडाउन की स्थित में भी 26 दिनों का वेतन देने के लिए तैयार है पर युनियन इंसेंटिव के लिए अड़ी है जो कि देना संभव नहीं उन्होने आरोप लगाया कि आंदोलनकारी आज सीसीटीवी कैमरा व जेनेरेटर का कनेक्शन काट दिया था जो कि पुलिस के हस्तक्षेप से जोड़ा गया। इधर एटक नेता वी शेषगिरी राव का कहना है कि गुरुवार की सुबह 11.30 बजे एसडीओ से मुलाकात करेंगे जिसमें इंटक भी शामिल होगी। अब देखना है कि कब तक स्थिति सामान्य हो पाती है इधर आज ग्रोसरी की खरीददारी करने बिग बाजार पहुंचे कई ग्राहक मायूस होकर लौट गए। ज्ञात हो कि बीते चार दिनों से बिग बाजार के कर्मचारी भी वेतन की मांग पर आंदोलनरत है।

Exit mobile version