Site icon Kgp News

टीएमसी की ओर से वार्ड 10 व 18 में राहत सामग्री बांटे गए

 खड़गपुर । टीएमसी की ओर से वार्ड नं 10 के झाड़ेश्वर मन्दिर मैदान में 300 लोगों को राहत सामान का  वितरण किया गया. कार्यक्रम मे चेयरमैन  प्रदीप सरकार, निर्मल घाेष, अनादि मंडल’ सपन सिन्हा, देबब्रत घाेष व अन्य उपस्थित थे। इस  अवसर पर श्यामल घाेष ने कहा हम लोग अन्य 600 लोगो को राहत समान घर घर जा कर दे रहे हैं  जिससे सामाजिक दूरी बनी रहे।

टीएमसी की ओर से वार्ड  18 में राहत सामग्री बांटे गए
वार्ड नंबर 18 के शांतिनगर में टीएमसी की ओर से कुल 83 लोगों को राशन सामग्री वितरित किया गया इस अवसर पर पर पार्षद  ए पूजा, डी.डी राव व अन्य उपस्थित थे।  

Exit mobile version