Site icon Kgp News

खरीदा बाजार के सब्जी विक्रेताओं ने किया पथावरोध पुलिस पर सब्जी फेंकने व परेशान करने का आरोप खड़गपुर शहर थाना प्रभारी व पार्षद के हस्तक्षेप से हुआ मामला शांत

खड़गपुर। खरीदा बाजार में सब्जी बेचने को लेक पुलिस कर्मी व सब्जी विक्रेता के बीच झड़प हो जाने से गुस्साए सब्जी विक्रेताओं ने सड़क अवरोध कर दिया खड़गपुर शहर थाना प्रभारी व पार्षद ने आकर गुस्साए लोगों को शांत कराया व अवरोध हटाया। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह लगभग पौना आठ बजे खरीदा पुलिस फांड़ी के कांस्टेबल व सब्जी विक्रेताओं के बीच दूरी मेंटेन ना कर दुकान लगे को लेकर बहस हो गया सब्जी विक्रेताओ का आरोप है कि पुलिस सब्जियां सड़क में फेंक दिया जिससे गुस्साए सब्जी विक्रेताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जिससे यातायात बाधित हुआ घटना की खबर सुनकर खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व स्थानीय पार्षद देबाशीष चौधरी तुरंत वहां पहुंचे व सब्जी विक्रेताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। आलू प्याज विक्रेता रबिंद्र दोलुई का आरोप है कि पुलिस बेवजह उनलोगों को परेशान करती है। ज्ञात हो कि लाकडाउन के बाद से पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु सब्जी बाजारों पर नियंत्रण रख रही है पुलिस विक्रेताओं को दूरी बनाकर बैठने को लगातार कहती है। आज पुलिस बाजार पहुंची तो दुकानदारों के साथ झड़प हो गया सब्जी विक्रेता बबलू का कहना है कि पुलिस दुकानदारों को परेशान करती है व आज सब्जी फेंक दिया जिसके बाद मामला बिगड़ गया। घटना के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल शेखर नायक को क्लोज कर दिया गया है व मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version