Site icon Kgp News

खड़गपुर से कंटेनमेंट जोन हटा, बैरिकेड हटाए गए पश्चिम मेदिनीपुर जिला कोटा में दो नए रोगी

खड़गपुर। खड़गपुर सहित पश्चिम मेदिनीपुर जिले के लगभग आधा दर्जन कंटेनमेंट जोन की अवधि शेष होने से शुक्रवार को बैरिकेड हटा लिया गया। टीबी अस्पताल के आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह लगभग दस बजे बैरिकेड हटा लिए गए ज्ञात हो कि दिल्ली से लौटे आरपीएफ जवानों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद खड़गपुर के वार्ड 26 व 18 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था इसके अलावा मेदिनीपुर व घाटाल में भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था लेकिन इलाके में कोई नया कोरोना रोगी ना पाए जाने से कंटेनमेंट जोन हटा लिया गया इधर आज ही बेलदा व मेदिनीपुर निवासी के कोरोना पाजिटिव पाए जाने की खबर है। पता चला है कि दांतन ब्लाक दो के बेलदा थाना बामुनसाई गांव के निवासी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। अधेड़ उम्र के पीड़ित वयक्ति भाड़ा का वाहन चलाता है व बाहर से आया था जिला स्वास्थय विभाग उसके परिजनों को क्वारेंटाईन में रहने को कहा है।  इधर मेदिनीपुर शहर के वाशिंदा एक वृद्धा कोरोना पाजिटिव पाया गया है पता चला है कि परिवार कोलकाता के राजारहाट में लंबे अर्से से रहता है लेकिन पता मेदिनीपुर का पता होने के कारण उसे पश्चिम मेदिनीपुर कोरोना रोगी में गिना जा रहा है।  आरपीएफ जवानों के स्वस्थ होने की खबर से जिले वासी राहत ले रहे थे लेकिन पुनः कोरोना रोगी पाए जाने से चिंतित है लोग। 

Exit mobile version