Site icon Kgp News

खड़गपुर रेल मंडल से चालीस टन दवा व मेडिकल उपकरणों की ढुलाई की गई:आदित्य

खड़गपुर। लाकडाउन के दौरान अप्रैल महीने में साउथ ईस्टर्न रेल्वे खड़गपुर डिवीज़न की ओर से जरुरी सामानों व मेडिकल इक्विपमेंट को पहूंचाने व लाने के लिए कुल 190 ट्रेनों का संचालन किया गया। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी के अनुसार ट्रेनों के माध्यम से लगभग 782 टन वजन के सामान दूसरे शहरों व राज्यों में भेजे गए तथा लगभग 3665 टन वजन के सामाने दूसरे राज्यों व शहरों से खड़गपुर डिवीजन लाया गया इन सभी ट्रेनों का संचालन मुख्य तौर पर शालीमार, हावड़ा, सांतरागाछी, मेचेदा, पांशकुड़ा, खड़गपुर व बालासोर स्टेशनों से किया गया। सामान भेजे जाने वाले शहरों में मुंबई, अहमदाबाद, बिलासपुर, नागपुर, राउरकेला, सिकंदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, त्रिवेंद्रम व पालघाट मुख्य है जबकि सामान जहां से लाए गए उन शहरों में मुंबई, नागपुर, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई व रांची मुख्य है। ज्ञात हो कि सामानों के अलावा लगभग 35-40 टन के मेडिकल इक्विपमेंट का भी आयात निर्यात किया गया जिसमें मेडिसिन, सैनिटाईजर व पीपीइ किट मुख्य है।

Exit mobile version