Site icon

कैंसर पीड़ित विवाहिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए, दो दिनों में पूर्व व पश्चिम जिले मिलाकरआठ मामले

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर अनुमंडल के दांतन दो नंबर ब्लॉक के जहालदा इलाके में कोरोना का एक नया केस मिलने से इलाके के लोगों व जिला प्रशासन के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। ज्ञात हो कि अबकी बार एक 31 वर्षीय गृहवधू में कोरोना के अस्तित्व पाए गए हैं जोकि बीते दिनों की कैंसर का इलाज करा कोलकाता से वापस अपने गांव लौटी थी। पता चला है कि लौटते वक्त महिला का ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया था। जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद प्रशासन की ओर से महिला को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं उसके परिजनों की शिनाख्त कर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। इधर पुलिस महिला के घर वाले इलाके में पहुंचकर पूरे इलाके कि घेराबंदी कर इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया व माइकिंग लोगों को घरों में रहने कि अपील कर रही है।ज्ञात हो कि बीते दो दिनों में पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना के आठ नए मामले हो चुके हैं।

Exit mobile version