खड़गपुर। भाजपा युवा मोर्चा एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा की और से पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोरोना प्रकोप के बीच राज्य सरकार के दुर्नीति और गंदी राजनीति के प्रतिवाद में खड़गपुर एसडीओ कार्यालय के समक्ष सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए प्रर्दशन कर रहे थे तभी खड़गपुर शहर थाना पुलिस की ओर से 7 भाजपा नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया बाद में सभी को जमानत पर रिहा किया गया। रिहा होने के बाद खड़गपुर शहर थाना के समक्ष नेताओं का फूलों की माला से स्वागत किया गया। गिरफ्तार होने वाले नेताओं में तृषा चकलादार (भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष), खड़गपुर मध्य मंडल अध्यक्ष श्री राव , उत्तर मंडल अध्यक्ष दीपसोना घोष , दक्षिण मंडल अध्यक्ष प्रकृति रंजन , खड़गपुर सदर के संयोजक गौतम भट्टाचार्य शामिल है।
जमानत मिलने के बाद नेताओं ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री प्रेम चन्द्र झा , भाजपा के राज्य सचिव तुषार मुखर्जी , उत्तर मंडल के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में आन्दोलन जारी रहेगा।