Site icon Kgp News

साईकिल से जमशेदपुर से खड़गपुर पहुंचे 8 श्रमिक, दीघा में फंसे 75 मजदूरो को मुर्शिदाबाद भेजा गया

खड़गपुर। लाकडाउन के कारण लगभग बीते डेढ़ महिने से काम काज ठप पड़ा हुआ है ऐसे में अपने घरों से दूर काम करने गए प्रवासी मजदूरों को खाने पीने कि हो रही दिक्कत के कारण वे किसी भी माध्यम से घर लौटने को मजबूर है। ऐसे में ही नदिया जिले के रहने वाले 8 मजदूर दो दिन पहले साईकिल लेकर जमशेदपुर निकले वे आज खड़गपुर के चौरंगी पहूंचे जब पत्रकारों ने उनसे आने का कारण पुछा तो मजदूरों ने बताया कि उनके पास आने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नही था अगर वहां रुके भी रहते तो भूख से मर जाते

पूर्व मेदिनीपुर जिला प्रशासन की ओर से न्यू दीघा व ओल्ड दीघा में फंसे 75 मजदूरों को आज सरकारी बस के माध्यम से मुर्शिदाबाद उनके घर भेजा गया। ज्ञात हो कि काम करने के उद्देश्य से मुर्शिदाबाद व उसके आसपास इलाके से यह मजदूर लाकडाउन के पहले से दीघा आए हुए थे बाद में लाकडाउन हो जाने के कारण मजदूर यहीं फंस गए। सब काम काज बंद होने के कारण खाने पीने की हो रही दिक्कत की शिकायत यह मजदूर लगातार कर रहे थे जिसके बाद आज पुलिस प्रशासन की ओर से इनकी मेडिकल जांच करा इन्हें इनके गंतव्य स्थान कि ओर रवाना किया गया वापस घर जाने से मजदूर काफी खुश नजर आए।

Exit mobile version