Site icon

शराब की दुकानों पर लंबी कतारें, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

खड़गपुर। शराब की दुकानें खोलने की अनुमति सरकार की ओर से मिलने से बाद सोमवार को शराब की दुकाने खुलते ही शराब लेने के लिए सुबह से पूर्व मेदिनीपुर जिले में कई जगहों पर लंबी लंबी कतार लगाकर शराब दुकान के सामने खड़े हो गए। हालांकि सरकार कि ओर से कहा गया था कि रेड जोन वाले इलाके में केवल खाली जगह पर स्थित शराब की दुकानें ही खुलेंगी व वहां पर लोगों को एक-एक कर दुकान में जाना होगा व एक दूसरे के बीच 6 फीट कि दूरी बनाकर कतार में खड़ा रहना होगा। लेकिन जिले के कई जगहों पर लोगों ने नियम का उल्लंघन कर शराब दुकानों में भारी भीड़ लगा दिया पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदकुमार में जो कि रेड जोन के दायरे में आता है वहां भी लोगों ने एक शराब कि दुकान पर हंगामा मचाना शुरु कर दिया हालात इतनी बिगड़ गई कि उसे काबू में करने से लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा इसी तरह कई अन्य जगहों पर भी स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा व बाद में कई दुकानें बंद भी करवानी पड़ी।इधर मेदिनीपुर के धर्मा मोड़ में आज शाम में शराब दुकान खुलते ही लंबी लाइनें लग गई जिसके बाद पुलिस को आकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना पड़ा।इधर खड़गपुर शहर के खरीदा दारू भट्ठी सहित कई अन्य दुकानों में शराब बिकी जबकि मंगलवार से ज्यादातर दुकानों से बिक्री शुरू  हो सकती है। खरीदा में शराब खरीदने आए एक क्रेता ने कहा कि देशी शराब में तीस फीसदी की जो बढ़ोतरी हुई थी उसे हटा लिया गया है हालांकि आपूर्ति कम होने के कारण विदेशी शराब छह सौ के बजाय सात सौ में बिक रहे हैं।शराब मिलने का समय सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक मुकर्रर किया गया है हालांकि कुछ जगहों में आज तय समयावधि के बाद भी बिकी।दुकानों में नो मास्क नो लिक्कर का पोस्टर लगाया गया है हालांकि इसका समुचित पालन नहीं किया गया शराब की बिक्री शुरू होने से सुराप्रेमी खुश नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version