Site icon Kgp News

रेल पुलिया में गिरने से बाल बाल बचा ट्रक, बड़ी दुर्घटना टली

सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे खड़गपुर शहर थाना से पुरी गेट की ओर जा रहे ट्रक अनियंत्रित होकर कटिंग खोली के पास रेल पुलिया के पास बने दो गार्ड वाल को तोड़ दिया व रेल पुलिया में गिरते गिरते बाल बाल बच गई। जिसके बाद पुलिस वाहन को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

ज्ञात हो कि उक्त जगह पर बीते दिनों एक आरपीएफ जवान ने रेल पटरी पर छलांग लगा बुरी तरह जख्मी हो गया था। आखिरकार आज रेल प्रशासन की ओर से कटिंग खोली के पास टूटे हुए रेलिंग को रेलिंग की मरम्मत की।

Exit mobile version