Site icon Kgp News

मीडिया कॉर्नर की ओर से राहत सामग्री बांटे गए, मिलन ब्वायज क्लब ने बांटे भोजन व पोषणयुक्त पेय

खड़गपुर। खड़गपुर मीडिया कॉर्नर की ओर से इंदा में स्थानीय 50 गरीब रिक्शा ठेला चालकों को खाद्य सामग्री वितरित किया गया। इस अवसर पर खड़गपुर के महकमा पुलिस आधिकारिक सुकमल कांति दास व खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मोहम्मद आसिफ सनी उपस्थित थे।

मिलन ब्वायज क्लब ने बांटे भोजन व पोषणयुक्त पेय
मिलन ब्वायज क्लब की और से मंगलावार को लगभग 1500 लोगो को भोजन व 300 कुपोषित बच्चों को दूध में बार्नविटा मिला पोषणयुक्त पेय भगवानपुर, गाटर पारा, माझी पारा, मलिंचा रोड इलाकों में घर घर वितरित किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग नं 6 बांबे रोड में भारी वाहन चालक व खलासी को भोजन उपलब्ध कराया गया।इस अवसर पर जगदीश अग्रवाल, प्रेम सागर शर्मा,  नरसिंग अग्रवाल, श्रीनू पिल्ले, अनिल सिंह, अमित शर्मा, मन्नू पासवान, मनोज साहा, विशाल मिश्रा, सोनू शर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद, चंदन अग्रवाल, जितू यादव, मनोज सिंह, राजा, सूरज सिंह, योगेश साहू,  छोटू शर्मा व अन्य मौजूद थे।

Exit mobile version