Site icon Kgp News

बेलदा से विरल सरीसृप बरामद, हिजली वन विभाग को सौंपा जाएगा


खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा थाना इलाके के खाकुड़दा गांव में एक दुकान से विरल प्रजाति का सरीसृप पाया गया। जानकारी के मुताबिक रोज की तरह आज सुबह भी दुकान मालिक ने जब दुकान खोला तो उसे गिरगिट के आकार का एक सरीसृप जीव दिखाई दिया जिसके शरीर पर अजीब से रंग-बिरंगे धब्बे थे। उसने सरीसृप को एक कांच के जार में बंद कर वन्य दफ्तर को इसकी सूचना दी। वन्य दफ्तर के लोग वहां पहुंचे व उसे देखने के बाद उन्होंने बताया कि वह बेहद ही विरल प्रजाति का जीव है जो ठंडी जगह देखकर दुकान में घुस गया होगा। उन्होंने बताया कि उसे बरामद कर विस्तृत जानकारी के लिए हिजली फॉरेस्ट विभाग को सौंपा जाएगा।

Exit mobile version