Site icon Kgp News

पूर्व मेदिनीपुर जिले में सात लोग कोरोना पाजिटिव सहमे हुए हैं आयमा के लोग, 17 लोग क्वारेंटाईन में

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले में बीते 24 घंटे में सात लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जबकि शनिवार को छात्रा को कोरोना पाजिटिव 8 जाने से सहमे हुए हैं खड़गपुर शहर के आयमा के लोग पुलिस का कहना है आयमा मामले में कुल 17 लोग क्वारेंटाईन में है। जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में ही पूर्व मेदिनीपुर जिले में सात लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है जिसेमं से पांट दिल्ली व मुंबई से लौटे प्रवासी श्रमिक है। ज्ञात हो कि ट्रेनों की संख्या के बढ़ने के साथ ही कोरोना पाजिटिव की संख्या में भी सात लोगों में से छह को बोड़ोमा में भर्ती कराया गया है जबकि मेचेदा की रहने वाली एक महिला कोलकाता के निजी नर्सिंग होम है। जबकि उनके परिजनों को चंड़ीपुर अस्पताल भेज क्वारेंटाईन में भेजा गया है। तमलुक के शहीद मतांगिनी ब्लाक के गोविंदपुर निवासी 52 वर्षीय श्रमिक दिल्ली से लौटा था कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं

जबकि पांशकुड़ा के युवक भी श्रमिक है व पाजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र से लौटे तीन श्रमिक पाजिटिव पाए गए हैं जो कि हल्दिया निवासी है। इधर शनिवार को युवती के कोरोना पाए जाने से आज इलाके में अपेक्षाकृत सहमे रहे। सड़को में लोग ज्यादा नहीं दिखे जबकि बीते कई दिनों से लाकडाउन तोड़ लोग सभी तरह के कामों में लगे हुए थे इधर पुलिस का कहना है कि छात्रा के परिजन सहित कुल 17 लोग साउथ साइड स्थित एंबेसी व खड़गपुर कालेज के पास क्वारेंटाईन में है जबकि अन्य लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। 

Exit mobile version