Site icon Kgp News

पुलिस प्रशासन की ओर से मदर किचेन का उद्घाटन घरों से नमाज अदा करें लोगः एसपी

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस की ओर से बाहर से आने जाने वाले श्रमिकों को अस्थाई कैंप बना कर खाना खिलाया जा रहा है इसी उद्येश्य को पूरा करने के लिए आज चौरंगी में मदर किचेन की शुरुआत की गई। उद्घाटन समारोह के अवसर पर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी दीनेश कुमार ने श्रमिकों को भोजन परोसे। इस वसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के कई थानों में इस तरह के अस्थाई कैंप बनाए गए हैं जिनमें बाहर से आने जाने वाले लोगों के खाने-पीने का इंतजाम किया गया है उन्होंने कहा कि उनकी प्रयास है कि कोई भी भूखा नहीं रहे। इसके अलावा दांतन व कई अन्य क्षेत्रों में वे लोग जरूरतमंदों के पास पहुंच कर भी  उन्हें खाना-पीना उपलब्ध करा रहे हैं। ईद पर उन्होंने कहा कि उनकी टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि जिले में किसी तरह की जमात इकट्ठा ना हो लोग अपने घरों से ही नमाज अदा करें केंद्र व  राज्य सरकार के दिशानिर्देशों  लोग पालन करें। खड़गपुर के एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से हजारों लोग यहां शरण ले रहे थे व लाकडाउन के कारण होटल खुला ना होने से श्रमिकों को भोजन मिलने में कठिनाई हो रही थी इसलिए किचेन खोला गया। एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने कहा कि लाकडाउन रहने तक किचेन खुला रहेगा व किसी भी श्रमिकों को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी  आसिफ सनी ने कहा लोगों को कैंटीन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। 

Exit mobile version