Site icon Kgp News

चेन्नई से बांकुड़ा घर जा रहे श्रमिकों की वाहन दुर्घटनाग्रस्त 5 घायल, 1 की मौत

खड़गपुर। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से तमिलनाडु के चेन्नई से खड़गपुर लौटे 6 प्रवासी मजदूर मारुति से केशपुर अपने घर जाते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गए उन्हें बरामद कर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां एक की मौत हो गई । पता चला कि जब ये मजदूर चेन्नई से खड़गपुर ट्रेन से लौट एक किराए की गाड़ी बुक कर केशपुर अपने गांव जा रहे थे तभी रास्ते में दूसरी ओर से आ रही है एक ट्रेलर ने इनकी मारुति को टक्कर मार दी। मारुति में सवार ड्राइवर समेत सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें बरामद कर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां बांकुड़ा के पीयारडोबा के रहने वाले अब्दुल करीम खान नामक एक मजदूर की मौत हो गई पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Exit mobile version