Site icon

आर्म्स एक्ट में शांतिनगर का रहने वाला युवक गिरफ्तार, चूनाभट्टी इलाके में फिरौती मांगने व ना देने पर पिटाई का आरोप

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के शांतिनगर के रहने वाले युवक इशु राव को पुलिस आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ईशु अपने साथियों के साथ डाउन मथुराकाठी के चूनाभट्टी बस्ती के रहने वाले लोगों से फिरौती मांगा व ना देने पर हमला किया। घटना की खबर पा पुलिस घटनास्थल में जाकर जांच की इस संबंध में पीड़ितों ने खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ईशु को गिरफ्तार करने में सफल रही है व उसके पास से हथियार जब्त किया है। ईशु के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बिमला अहिरवाल का कहना है कि अतुलमुनी स्कूल के समीप रेल  बस्ती शांतिनगर का रहने वाला ईशु राव रविवार की रात उसके घर में घुस आय़ा व दो हजार रु फिरौती की मांग की ना देने पर सबक सिखाने की धमकी दी व सोमवार को सुबह आकर उसके बेटे व अन्य लोगों की पिटाई कर दी व उसके घर से एलसीडी टीवी उठा ले गए। तारकी का कहना है कि उसे भी पिटाई किया गया। आरोप है कि बंदूक के बट से पिटाई की गई जिससे इलाके के लोग आतंकित है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर ईशु राव को गिरफ्तार कर लिया गया है व मामले की जांच की जा रही है।   

Exit mobile version