Site icon Kgp News

26 और जवानों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मेदिनीपुर, पांशकुड़ा व उलबेड़िया के है उक्त जवान

खड़गपुर। खड़गपुर रेल डिवीजन के मेदिनीपुर, पांशकुडा़ व उलुबेड़िया में क्वारंटाईन में रखे गए जवानों में से मंगलवार को कुल 26 जवानों कि कोरोना जांच रिपोर्ट आई जिसमें से सभी 26 जवान के रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए जबकि मेदिनीपुर के 6 जवानों की रिपोर्ट आना बाकी है।26 में से 9 पांशकुड़ा, उलबेड़िया के 11, व 6 मेदिनीपुर के है। इससे पहले खड़गपुर रेलमंडल के कुल 56 जवान के निगेटिव आए थे जबकि 10 पाजिटिव। इस तरह निगेटिव रिपोर्ट वाले जवानों की संख्या 82 हो गई है। जिन 56 जवान के सोमवार तक निगेटिव आए थे उसमें से 28 घाटशिला, मेचेदा, 17, बालासोर 4 व खड़गपुर के 7 है जबकि खड़गपुर के 13 जवानों का रिजल्ट आना बाकी है। जबकि 10 जो पाजिटिव मंगलवार तक हुए हैं उसमें से से 6 खड़गपुर, 1 बालेश्वर व 1 मेचेदा व 1 उलबेड़िया व 1 घाटशिला के हैं। ज्ञात हो कि बीते दिनों दिल्ली से लौटे आरपीएफ जवान के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर आए सभी जवानों को खड़गपुर रेल मंडल के अलग अलग जगहों पर क्वारंटाईन में रखा गया था व उनकी सैंपल जांच से लिए भेजी जा रही थी।इधर जवानों को क्वारेंटाइन में भेजे जाने के कारण स्टाफ की कमी हो गई है जिसका फायदा उठाकर मेदिनीपुर के एफसीआई गोदाम मे आए चावल के कई बोरे को चोरो ने चोरी कर ली सोमवार को मेदिनीपुर कोतवाली थाना पुलिस ने कई चावल बोरा मेदिनीपुर शहर के रांगामाटी इलाके से जब्त किया था व रिक्शा सहित एक को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version