सामाजिक संस्थाओं व राजनीतिक दलों ने बांटे राहत सामग्री, मनाया अंबेदकर जयंती

खड़गपुर। वार्ड नंबर 10, शिवनगर में आज भाजपा की ओर से अंबेदकर जयंती मनाया गया इस अवसर पर भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख श्रीमती बेबी कोले ने कहा कि बीते दिनों हमने 150 गरीबों को खाद्य सामग्री वितरण किया कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए जरुरतमंदो को सहायता दी गई इस अवसर पर अभिषेक अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, मो. नाजिर हुसैन, रवि शर्मा, किरण शर्मा, पी बालाजी, पिनाकी, सजल राय, धर्मेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, तीर्थ प्रतीम बारिक, संजय शर्मा, दीनेश दोलुई व अन्य उपस्थित थे।

 खड़गपुर  टाउन आटो रिक्शा आपरेटर्स युनियन की ओर से बीते दिनों 250 गरीब आटो चालकों को राशन सामग्री वितरित किए गए जिसमें चावल, दाल, आलू और प्याज शामिल था। आंध्र हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में युनियन  कार्यकारी अध्यक्ष समीर गुहा ने बताया कि इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग व सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर वी. एस सत्यानंदम, वी शेषगिरी राव, के सत्यनारायण व अऩ्य उपस्थित थे।


खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 09 व 17 के सनातनी प्रचारक की ओर से उक्त वार्डो में गरीबों व असहाय वृद्धों को खाद्य सामग्री व भोजन घर-घर पहुंचाया गया। सनातन धर्म संस्स्थान के कार्यकारी दल के प्रमुख सुरेश पाण्डेय ने कहा कि हम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व भी समझा रहे हैं। अजय शर्मा ने बताया कि जरुरतमंद लोगों का साथ देकर ही कोरोना से लड़ा जा सकता है।

Exit mobile version