Site icon Kgp News

वृद्ध की मौत की खबर अफवाह बताया विधायक ने, बेलदा के गांव सील, क्वारेंटाईन में भेजे गए

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा थाना इलाके में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत को अफवाह बताया दांतन के विधायक विक्रम प्रधान ने। विधायक का कहना है कि गुरुवार की रात बुजुर्ग की मौत की खबर उनलोगों के पास आई थी व वे लोग अंतिम संस्कार की सोच रहे थे लेकिन शुक्रवार को पता चला कि वृद्ध की हालत स्थिर है इधर पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमारे पास भी इसी तरह की खबर आई थी जो कि बाद मे गलत निकला। इधर जिला के मुख्य स्वास्थय अधिकारी जी.सी बेरा ने भी मीडिया मे वृद्ध की मौत की खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि वृद्ध का कलिंगा अस्पताल में इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि पुलिस प्रशासन से पुष्टि के बाद ही खबर प्रकाशित गई थी पर भूल खबर प्रकाशित होने पर केजीपी न्यूज को खेद है। इधर उड़ीसा सरकार की ओर से रोगी को कोरोना पाजिटिव घोषित कर देने के बाद बेलदा के गांव को सील कर दिया गया है व पुलिस जरुरी सुविधाएं मुहैया करा रही है वृद्ध के संपर्क में आए कई लोगों को क्वारेंटाइन में भेजा जा रहा है। ज्ञात हो कि बीते कई दिनों से बीमार वृद्ध को भुवनेश्वर इलाज में ले जाने के बाद कोरोना पाजिटिव पाया गया था। 

Exit mobile version