खड़गपुर। शबे बारात के अवसर पर अवैध तरीके से पटाखा बेचने के आरोप में पुलिस ने रमापद पंडित नामक दुकानदार को गिरफ्तार किया है पता चला है कि बुधवार को सुबह लाकडाउन का उल्लंघन कर रमापद आतिशबाजी बेच रहा था। डेबरा थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी ने बताया कि रमापद के पास से 60-70 किलो पटाखा जब्त किया गया है। इधर खड़गपुर शहर थाना पुलिस आज मलिंचा के सेनचौक व आईआईटी बाईपास के पास बेवजह घूम रहे लोगों के बाइक जब्त किए एसडीपीओ सुकमल कांति दास का कहना है कि कुल 12 बाइक व चार कार जब्त की गई है।
इधर दासपुर के युवक को पत्नी से झगड़ कर परिजन के घर चले जाने व महाराष्ट्र से लौटने की झूठी कहानी गढ़ना महंगा पड़ा युवक को गांववालों के विरोध के कारण क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक घाटाल के शीतलपुर गांव के युवक मिलन कारफा जलगांव मं सोना कारीगर का काम करता है का बीते दिंनों अपने घर घाटाल आने पर उसका अपने पत्नी से झगड़ा हो गया था जिसके बाद वह लापता हो गया मंगलवार को गांव वापस आने पर उसने बताया कि लाकडाउन के कारण महाराष्ट्र के जलगांव से वापस आया है उसे देख स्थानीय लोगों ने उसका विरोध करना शुरु कर दिया। जब प्रशासन को यह बात पता चली तो तो पुलिस गांव में आकर उस शख्स को बरामद कर मेदनीपुर मेडिकल कॉलेज ले गई जहां उसकी जांच की गई हालांकि मिलन की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन फिर भी उसे 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन एहतियातन भेज दिया गया। सोना कारीगर मिलन ने बताया कि रास्ते में कई वाहनों में लिफ्ट लेते हुए वह घाटाल पहुंच गया हांलाकि बाद में पता चला कि पत्नी से झगड़ कर वह महाराष्ट्र नहीं बल्कि 15 किमी दूर दासपुर थाना के खुकुड़दह इलाके में अपने परिजन के घर गया था हांलाकि पत्नी से झगड़ा व फिर झूठी कहानी गढ़ने का उसे खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।