Site icon Kgp News

ग्रिफिंस इंटरनेशनल स्कुल कर्मचारी कोरोना के लिए देंगे दान, दीप महिला समिति ने कराया भोजन

खड़गपुर। ग्रिफिंस इंटरनेशलन स्कुल के शैक्षणिक व गैरशैक्षणिक कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन कोरोना पीड़ितों के सहायता के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में दान देने का फैसला किया है स्कुल के चेयरमैन अभिषेक कुमार यादव ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी कोरोना से लड़ने के लिए सहयोग देने का आह्वान किया है। इधर कोरोना पीड़ितों के लिए अभिषेक कलाईकुंडा के पास अपने 50,000 वर्गफीट का भवन प्रशासन को क्वारेंटाइन होम के लिए देंगे। अभिषेक ने बताया कि एसडीओ क्वारेंटाईन के लिए जगह ढूंढ रहे थे जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो उन्होने अपना जगह देने का प्रस्ताव रखा खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी ने जगह का मुआयना भी कर लिया है जिसमें पेयजल, शौचालय वगैरह की सुविधा उपलब्ध है।

इधर दीप महिला समिति की ओर से शनिवार को रुपनायारायणपुर टोल प्लाजा के पास वाहन चालकों व खलासियों को खाना खिलाया गया। समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी का कहना है कि समिति की ओर से लाकडाउन शुरु होने के बाद से ही प्रतिदिन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य जगहों में गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है।

Exit mobile version