गीतों के माध्यम से पुलिस का कोरोना पर जागरुकता शिविर, खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस ने किया रक्तदान का आयोजन

खड़गपुर , खड़गपुर ग्रामीण थाना के एएसआई मनोज सिंह की टीम ने आज कोरोना पर हिंदी पैरोडी गीत के माध्यम से जागरुकता शिविर चलाया ये लोग खड़गपुर ग्रामीण थाना के अधीन तालबगीचा बाजार व गोपाली इलाके में गीत प्रस्तुत किए व लोगो को घरों में रहने व सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की सलाह दी। मनोज सिंह का वाद्य यंत्र में साथ दिया एएसआई अभिजीत समाद्दारव सिविक वोलंटियर रंजीत राज ने। ज्ञात हो कि इससे पहले कोलकाता पुलिस, मेदिनीपुर शहर कोतवाली थाना पुलिस व कई अन्य थाना इस तरह के प्रयोग कर चुकी है जिसका लोगों में अच्छा असर पड़ा है।

इधर खड़गपुर लोकल थाना पुलिस की ओर से थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 30 पुलिस के जवानों ने रक्तदान किया जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। इस अवसर पर एसडीपीओ सुकमल कांति दास, सीआई, खड़गपुर मृत्युंजय चक्रवर्ती व  खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी आसिफ सन्नी व अन्य मौजूद थे। ज्ञात हो कि संग्रह किए  गए रक्त को एसडी ब्लड बैंक में दिया गया।

Exit mobile version