Site icon Kgp News

खड़गपुर में रेलकर्मियों के लिए लगे सेनिटाइजर शावर,तस्कर ले गए दांत, हाथी की हत्या की आशंका

खड़गपुर। लाकडान के दौरान काम कर रहे रेल कर्मचारियों व अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन की ओर से सेनिटाइज शावर लगाया गया है। ज्ञात हो कि उक्त शावर खड़गपुर स्टेशन के बोगदा स्थित क्रू लॉबी में लगाया गया है गौरतलब है कि ड्यूटी पर आने वाले सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को क्रू लॉबी से होकर गुजरना पड़ेगा इस दौरान शावर का पानी उनके शरीर पर पड़ेगा जिससे उनके शरीर पर मौजूद किसी भी तरह का वायरस नष्ट हो जाएगा।ज्ञात हो कि लाकडाउन के बावजूद रेल विभाग में मालगाड़ी के ड्राइवर, गार्ड सहित कुछ महत्वपूर्ण विभाग में काम चल रहे हैं जिसके कारण कई  लोगों को काम करना पड़ रहा है।  खड़गपुर डिवीजन के वाटर वर्क्स एसएसइ दीपक शर्मा ने बताया कि प्रति एक हजार लीटर पानी में 1 पीपीएम सोडियम हाइड्रोक्लोराइड मिलाकर उक्त मिश्रण तैयार किया गया है जो कि कुछ सेकेंड में ही शरीर पर मौजूद सभी तरह के जीवाणुओं को नष्ट कर देगा जिससे काम के बाद हमारे कर्मचारी सुरक्षित घर लौट सकेंगे इससे उनके परिवार वाले भी सुरक्षित रहेंगे।कर्मचारी ड्यूटी आने व जाते वक्त शावर से होकर गुजर रहे हैं ताकि संक्रमण ना हो।

तस्कर ले गए दांत, हाथी की हत्या की आशंका
खड़गपुर। झाड़ग्राम के जामबनी जंगल इलाके में मृत हाथी के शव मिले हैं हाथी के दांत तस्कर निकाल ले गए हैं जंगलमहल में इस तरह की पहली घटना से वन विभाग चिंतित है। उक्त घटना झाड़खंड सीमा के समीप जामबनी थाना के बाकड़ा जंगल मे घटी है। अधेड़ आयु के इस हाथी के शव को देख गांव के लोगों ने वन विभाग को जानकारी दी जिससे दोनो राज्य के वन विभाग पड़ताल में लग गई है हाथी के शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया है जिसके बाद पता चल पाएगा कि हाथी की हत्या हुई है या मरने के बाद हाथी के शव से दांत निकाल लिए गए। झाड़खंड की ओर से स्वर्णरेखा नदी पार कर लगभग दो दर्जन  हाथियों का दल विचर रहा है  कोरोना की मार से त्रस्त ग्रामीण फसल व सब्जी के नष्ट होने को लेकर चिंतित है इधर दांत की तस्करी से वन विभाग भी विचलित है डीएफओ बासबराज होलाइच्ची का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।

Exit mobile version