कोरोना राहत के लिए खड़गपुर के शैक्षणिक संस्थान आए आगे

खड़गपुर,कोरोना राहत के खड़गपुर के शैक्षणिक संस्थान व जीआरपी ने सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है। आईआईटी के निदेशक प्रो. वी के तिवारी ने बताया कि आईआईटी के शैक्षणिक,  गैरशैक्षणिक कर्मचारियों व सहयोगियों के साथ मिलकर एक करोड़ रु का अनुदान पीएम केयर फंड में दिया है।

इधर मुख्मयंत्री राहत कोष में खड़गपुर कालेज की ओर से दो लाख आठ हजार एक सौ रुपया की सहायता  राशि का चेक खड़गपुर कालेज के प्राचार्य विद्युत सामंत ने खड़गपुर महकमा शासक वैभव चौधरी के हाथों में सौंपा। इस अवसर पर प्राचार्य विद्युत सामंत ने कहा कि  मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के अपील पर कोरोना राहत के लिए राशि दी गई इस अवसर पर प्रो. रणजीत विश्वास, प्रो. मंडल साहा, डा. विकास घोष तथा विश्वजीत मालाकार व अन्य उपस्थित थे। ज्ञात हो कि इससे पहले कालेज की ओर से लगभग 150 बोतल हैंड सेनेटाइजर भी दिया गया था।

जबकि खड़गपुर जीआरपी के 10 थाना व शालिमार के कुल 683 स्टाफ अपने एक दिन की सैलरी वेस्ट बेंगाल इमरजेंसी रिलीफ फण्ड में अनुदान स्वरूप दी है एसआरपी अवधेश  पाठक ने बताया कि कुल 8 लाख 81250 का चेक प्रदान किया गया।

Exit mobile version